निगाह में रह के भी मुझसे जुदा जुदा सा रहा
वो एक शख्स जो दिल में बसा बसा सा रहा
मैं उसके इश्क में दुनिया को भूल बैठा हूँ
मिला वो जब भी तो मुझसे खफा खफा सा रहा
तुम्हारे बाद खुशी कोई रास आ न सकी
हर इक खुशी में ज़रा ग़म घुला घुला सा रहा
हँसी की चाह में इतने फरेब खाए के
जो हंस दिया भी तो चेहरा बुझा बुझा सा रहा
मिले कुछ इस तरह इक लफ्ज़ भी न कह पाए
कोई तूफ़ान दिलों में उठा उठा सा रहा
वो मिट गए सपने जो मैंने देखे थे
बस एक नाम दिल पे लिखा लिखा सा रहा
जहाँ में रंग बोहोत खुशगवार थे लेकिन
जहाँ में रंग वफ़ा का धुला धुला सा रहा
तुम्हारे बाद किसी शे पे न बहार आई
हर एक दिल हर एक जज्बा दुखा दुखा सा रहा
न था नसीब के तुम तक कभी पोहोंच पाते
क़दम बढाये तो रस्ता रुका रुका सा रहा
मैं भला गुलशन को चाके दिल का क्या इल्जाम दूँ
गुलों में अक्स तुम्हारा ज़रा ज़रा सा रहा
कोंपलें फूटीं के दिल चटका किसे मालूम है
हरेक दर्द से दिल ये भरा भरा सा रहा
तुम्हारे बख्शे मोहब्बत के ख्वाब उफ़ तोबा
तमाम उम्र कोई शख्स जगा जगा सा रहा
तमाम उम्र हमसा कोई मिला ही नहीं
हर एक
चेहरे पे चेहरा लगा लगा सा रहा
Wednesday, May 06, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
तुम्हारे बख्शे मोहब्बत के ख्वाब उफ़ तोबा
ReplyDeleteतमाम उम्र कोई शख्स जगा जगा सा रहा
-बहुत उम्दा!!
कोंपलें फूटीं के दिल चटका किसे मालूम है
ReplyDeleteहरेक दर्द से दिल ये भरा भरा सा रहा
तुम्हारे बख्शे मोहब्बत के ख्वाब उफ़ तोबा
तमाम उम्र कोई शख्स जगा जगा सा रहा
khoobsurat
हँसी की चाह में इतने फरेब खाए के
ReplyDeleteजो हंस दिया भी तो चेहरा बुझा बुझा सा रहा
वाह...बेहतरीन ग़ज़ल...थोडी सी लम्बी ज्यादा है बस...बाकि सारे शेर मुकम्मल और खूबसूरत हैं...दाद कबूल कीजिये..
नीरज